गीत-संगीत के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सोलन दिनांक 19.12.2024
गीत-संगीत के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध कलाकारों द्वारा आज ज़िला सोलन के विभिन्न गांव में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं व नशे के दुष्प्रभावों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
पूजा कला मंच बाड़ीधार के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी तथा ग्राम पंचायत हरिपुर के गांव प्राथा खुर्द में गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे मक्की और दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना, व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर होता हिमाचल, मनरेगा दिहाड़ी में वृद्धि, विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, डॉ. वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के बारे में जागरूक किया गया।
हिम सांस्कृति दल के कलाकारों द्वारा कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चाखड़ तथा पारनु में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के बारे में जागरूक किया।
ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि विधवाओं और एकल नारियों को घर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत निर्मित घरों में बिजली, पानी सहित समुचित सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।
शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत जाडला तथा मंडेसर में ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी के प्रधान हरीश कुमार, ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान केशव राम, ग्राम पंचायत जाडला की प्रधान अंजू भण्डारी, ग्राम पंचायत मंडेसर की प्रधान नीलम ठाकुर, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत पारनु के उप प्रधान खेमराम, ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी के वार्ड सदस्य नेकराम, ग्राम पंचायत पारनु के वार्ड सदस्य विजय कुमार, प्रवीण, विजय देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
.0.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space