परवाणू में महिला बैंक प्रबंधक से छीनाझपटी: आदतन अपराधी नितिन गिरफ्तार, चोरी किया गया पर्स बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*CASE FIR NO. 0044/2025 DATED 08.04.2025 U/S 304(2) BNS P.S. PARWANOO, DISTRICT SOLAN, H.P.*
दिनांक 08.04.2025 को रामपुर बुशैहर जिला शिमला निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यह पंजाब नेशनल बैंक परवाणू में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है । दिनांक 07.04.2025 को शाम के समय यह बैंक से छुट्टी करने के बाद अपने परवाणू स्थित आवास / घर जा रही थी तो जब यह अपने घर के नजदीक हिमगिरी मंदिर के पास पहुंची तो इसी दौरान एक स्कुटर सवार युवक आया और इनका हैंडबैग इनके हाथों से छिनकर ले गया । उस बैग में इनके बैंक के सेफ वाल्ट की चाबीयाँ थी । जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना परवाणू में दर्ज किया गया था । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान *पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा मौका से जुटाये गये तकनीकी साक्ष्यों तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज के विश्लेष्ण के आधार पर दिनांक 12.04.2025 को छीनाझपटी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी नितिन पुत्र श्री राजकुमार निवासी टिपरा तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 36 साल को परवाणू से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से छीना गया पर्स भी बरामद कर लिया गया है । जांच के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी एक आदतन अपराधी है जो बुलन्दशहर उ0प्र0 में हत्या के प्रयास तथा लुटपाट के एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है ।* * इस आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है । अभियोग की आगामी जाँच जारी है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
