नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 70187 41157 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर बीमा राशि हड़पने का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार – भारतीय नेशनल न्यूज

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर बीमा राशि हड़पने का प्रयास, तीन आरोपी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

Case FIR No. 35/2025 dated 06-02-2025 U/S 318(3),336,338, 340(2),61(2) BNS PS Sadar Solan

 

दिनांक 06-02-2025 को श्रीमति बिमला वर्मा रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु नगर निगम सोलन के कार्यालय सोलन द्वारा पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 07-01-2025 को जन्म व मृत्यु शाखा नगर कार्यालय सोलन में श्रीगति मोनिका गोयल पत्नी श्री विशाल गोयल के नाम से फार्म न० 02 पर death report प्राप्त हुई थी तथा फार्म पर सुरेश शर्मा व गगन के नाम व मोबाईल नम्बर लिखे थे व दोनों के हस्ताक्षर थे इसके ईलावा इस फार्म पर नगर निगम कर्मचारी धर्मपाल के भी हस्ताक्षर थे I यह फार्म धर्मपाल द्वारा ही नगर निगम कार्यालय में जन्म मृत्यु शाखा में जमा करवाया गया था। उपरोक्त फार्म के अनुसार ही मृत्यु का पंजीकरण दिनाक 14-01-2025 को किया गया था। दिनांक 15-01-2025 को एक आवेदन मोनिका गोयल पत्नी श्री विशाल गोयल की मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिये विशाल गोयल द्वारा रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु कार्यालय नगर निगम सोलन में दिया गया जिस पर उपरोक्त मोनिका गोयल के प्रमाण पत्र की 5 प्रतियां दिनाक 15-01-2025 को जारी की गई थी। इसके उपरांत दिनाक 01-02-2025 को मोनिका गोयल के नाम से आवेदन इस कार्यालय में प्राप्त हुआ जिसमें लिखा गया था कि उनके नाम पर किसी ने दिनांक 05-01-2025 को चंबाघाट शमशानघाट में गलत अंतिम संस्कार दिखाकर उनका डेथ सर्टिफिकेट बना लिया है कृप्या इसे रदद किया जाये क्योंकि यह स्वस्थ व सकुशल है।जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। *इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान नगर निगम के रजिस्ट्रार के कार्यालय के रिकॉर्ड की जाँच की गई जो रिकॉर्ड की जाँच के दौरान death सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया तथा जिस विशाल गोयल नामक व्यक्ति ने यह सर्टिफिकेट बनवाया है वह वर्ष 2014 से 2016 तक सन्नी साइड सोलन में अपनी पत्नी सहित रहता था I मुकदमे के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था और अपना फ़ोन स्विच ऑफ कर रखा था ।*

*दिनाक 14-03-2025 को इस अभियोग में संलिप्त आरोपी विशाल गोयल पुत्र श्री रविंदर नाथ गोयल निवासी माया गार्डन जीरकपुर जिला एस०ए०एस० नगर मोहाली पंजाब उम्र 50 वर्ष को जीरकपुर से गिरफतार किया गया है I जाँच के दौरान पाया गया की आरोपी की पत्नी मोनिका गोयल की ICICI BANK & BAJAJ FINANCE से 85 लाख रुपयों की इंश्योरेंस पॉलिसीज है तथा उन्हीं पैसों के लालच में इसने यह काम किया है क्यूंकि इसे पैसे की जरुरत थी तथा आरोपी को पता चला था कि सोलन में आसानी से फर्जी death सर्टिफिकेट बन जाते है तथा इसे पता चला था की एक सुरेश शर्मा नामक व्यक्ति जो सोलन में रहता है कमीशन देकर जाली death सर्टिफिकेट बनवा देता है जिस पर आरोपी ने उक्त व्यक्ति से संपर्क करके अपनी पत्नी का पुराना आधार कार्ड व राशन कार्ड देकर उसका जाली death सर्टिफिकेट तैयार करवाया। गिरफ्तार आरोपी को कल दिनांक 14-03-2025 को माननीय न्यायालय में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हिरासत लिया गया I जाँच के दौरान पाया गया कि उक्त मामले में अन्य व्यक्ति भी शामिल है जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस मामले में संलिप्त 02 आरोपियों सुरेश शर्मा पुत्र श्री तारा दत्त निवासी मेड़ोबाग, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर हि0 प्र0 उम्र 64 वर्ष व श्मशान घाट मैं काम करने वाले नगर निगम के कर्मचारी धरमपाल पुत्र श्री देश राज निवासी आदर्श नगर धोबीघाट रोड सोलन तहसील व जिला सोलन हि0 प्र0 उम्र 48 वर्ष को दिनांक 14-03-2025 को गिरफ्तार किया गया I तीनों आरोपियों के पूर्व के अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज दिनांक 15-03-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा I मामले में जाँच जारी है।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930