शराब और डिप्रेशन ने ली जान: कुनिहार में व्यक्ति ने खुद को लगाई आग

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दिनाक 14-02-2025 को 112 एम०डी०टी० पर दीप्ती नामक महिला निवासी कुनिहार ने पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनके पति ने शराब पीकर इनके साथ गाली गलोच की है तथा घर से यह कहकर चले गए कि यह मरने जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम मौका पर पहुंची। जहां पर पुलिस टीम को मालूम हुआ कि उसने स्वंय को आग लगा दी है तथा उसकी पत्नी उसे उपचार हेतू सी०एच० कुनिहार लेकर गई है। जिस पर पुलिस टीम सी०एच० कुनिहार पहुंची जहां पर एक व्यक्ति जली हुई अवस्था में उपचाराधीन पाया गया। तस्दीक पर उसकी पहचान अमित सिंह पुत्र श्री जब्बर सिह पंवर निवासी प्रतापनगर जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई। मौका पर उसकी पत्नी भी मौजूद थी जिसका ब्यान लेखबद्ध किया गया। उपचार के दौरान चिक्तिसको ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुये उसे आगामी उपचार हेतू आई०जी०एम०सी० शिमला रैफर कर दिया तथा आई०जी०एम०सी० शिमला से भी उसे आगामी उपचार हेतू पी०जी०आई० चण्डीगढ़ रैफर कर दिया था जहां पर दिनांक 19-02-2025 को उसकी मृत्यु हो गई। *जाँच के दौरान पाया गया कि यह अपनी पत्नी के साथ कृनिहार में किराये के कमरा में रहता था। मृतक व उसकी पत्नी का काफी समय से छोटी-2 बातों को लेकर कहा सुनी होती रहती थी। मृतक शराब पीने का आदी भी जो अक्सर शराब के नशा में रहता था जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहता था। मृतक अक्सर अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर गाली गलौच करता था तथा मरने मारने पर उतारू हो जाता था। मृतक अपनी पत्नी को बार 2 आत्महत्या की धमकिया देता रहता था। दिनांक 14-02-2025 को भी मृतक सुबह से ही शराब का सेवन कर रहा था तथा शराब के नशा में अपनी पत्नी से गाली गलौच की व आत्म हत्या की धमकिया दी। उसके कुछ समय के बाद वह घर से कहीं चला गया परन्तु थोड़ी देर बाद वह वापिस अपने कमरा में आ गया था। उसके पश्चात उसने कमरा में स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की । अभी तक की जांच के दौरान पाया गया कि मृतक को करोना के दौरान अपने बिजनेस में कुछ घाटा हो गया था जिस कारण वह डिप्रेशन में रहता था जिसकी वह दवाईया भी खा रहा था। इसी दौरान मृतक ने शराब पीना भी शुरू कर दिया था तथा शराब के नशा में अपनी पत्नी से गाली गलौच करता रहता था जिस कारण इन दोनों में छोटी-2 बातो पर आपसी कहा सुनी होती रहती थी। दिनाक 14-02-2025 को भी मृतक ने अपनी पत्नी के साथ लडाई झगड़ा किया था तथा उसके उपरान्त उसने अपने आप को आग लगा दी। अभी तक किसी ने भी उसकी मृत्यु पर कोई शक शुदा जाहिर न किया है। फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। मृतक का पी०जी०आई० चण्डीगढ़ में पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा को प्रीजर्व करवाकर कब्जा पुलिस में लिया गया जिसे रासायानिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस० के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
