सोलन : कुनिहार पुलिस ने जीरकपुर से दबोचा चिट्टा सप्लायर, 123 ग्राम चिट्टा व 49 हजार रुपये बरामद

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सोलन। कुनिहार पुलिस ने 17 ग्राम चिट्टे के सथ पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर पंजाब के जीरकपुर के एक होटल से 29 वर्षीय युवक को 123 ग्राम चिट्टे और 49 हजार रुपये की नकदी के साथ दबोचा है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को कुनिहार पुलिस ने सुबाथू की तरफ से कुनिहर की ओर जा रही एक मारुति 800 नंबर एचपी-11ए-8690 को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें सवार कुनिहार के चाकलू तालाब निवासी 29 वर्षीय हिमांशु नामक युवक के पास से 17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद पतचला कि इस चिट्टे को वह आदर्श इंकलेब ढकोली, मोहाली निवासी विशाल ठाकुर से खरीद कर लाया था।सोमवार को पुलिस की टीम ने इस प्रकरण को मुख्य सप्लायर 29 वर्षीय विशाल ठाकुर को पंजाब के जीरकपुर के एक होटल से करीब 123 ग्राम चिट्टा और करीब 49000 की नकदी सहित गिरफ्तार किया। जाँच के दौरान पाया गया है की यह आरोपी पिछले काफी समय से चिट्टे की सप्लाई का काम करता है । इस मामले में अभी तक कुल 140 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
