जीरकपुर पहुंचे विश्व प्रसिद्ध योग गुरु और आध्यात्मिक मार्गदर्शन स्वामी रामदेव
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Zirakpur -विश्व प्रसिद्ध योग गुरु और आध्यात्मिक मार्गदर्शन स्वामी रामदेव आज जीरकपुर पहुंचे। स्वामी रामदेव ने कहा के देश में वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम होना चाहिए। देश के बच्चे एक ऐसी शिक्षा ग्रहण करें जिसमें “वैल्यू एजुकेशन भारत की समग्र सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक विरासत हो। बाबा रामदेव जी कहां के बच्चों की पढ़ाई सामग्री में वैदिक आधार पर हो।
सब बच्चों के अंदर भारत की एकता खंडात का भाव राष्ट्र धर्म हित हो। पढ़ाई के दौरान बच्चों का शिक्षा आधार ऐसा घड़ा जाए उनके भीतर एक तरफ शौर्य वीरता पराक्रम हो और व्यक्तित्व चरित्र नेतृत्व में निखार लाने वाला हो।
बाबा रामदेव में कहां के पतंजलि योगपीठ के नेतृत्व में भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन किया गया है। स्वामी रामदेव ने कहा के शिक्षा में अभिनव क्रांति और नई शिक्षा नीति को सफल बनाने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को साथ जोड़ा जा रहा है ताकि देश में शिक्षा क्रांति लाई जा सके।
शार्ट –
बाइट – योग गुरु स्वामी रामदेव।
देश में वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम एजुकेशन की वैल्यू एजुकेशन भारत की समग्र सांस्कृतिक सामाजिक आर्थिक राजनीतिक धार्मिक विरासत है मैथमेटिक्स में वैदिक मैथमेटिक्स साइंस में सब बच्चों के अंदर भारत की एकता खंडात का भाव राष्ट्र धर्म राष्ट्र हित है बच्चों का मानस ऐसा घड़ा जाए उनके भीतर एक तरफ शौर्य वीरता पराक्रम हो ऐसा व्यक्तित्व चरित्र नेतृत्व हो उनका कि वह मात्र ग्लोबल सिटिजन आरोहण करें पूरे विश्व में नए प्रतिमान खड़े ऐसे बच्चे तैयार हो उसके लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड जो भारत सरकार द्वारा गठित और पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रेसिडेंट के रूप में हम थे हमारे देश के प्रधानमंत्री जी देश के गृह मंत्री जी मोदी साहब के कालखंड पूरी प्रक्रिया गुजरी और अंततः धर्मेंद्र जी के नेतृत्व में धर्मेंद्र प्रधान जी जब शिक्षा मंत्री का गठन हुआ और 16 है इसको एक निक जो होती है एक औपचारिकता होती है और शिक्षा की एक अभिनव क्रांति होगी 1845 इंडियन एजुकेशनएक्ट बनाकर।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space